During the Rajya Sabha elections in Rajasthan, the case of allegations of horse-trading is increasing. Meanwhile, today Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot has accused the BJP of toppling the government. Now BJP has hit back at Congress. BJP President Satish Punia in Rajasthan has said that Chief Minister Ashok Gehlot is a clever politician. They are trying to blame the BJP for the failure of their government.
राजस्थान में राज्यसभा चुनाव के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोप का मामला बढ़ता जा रहा है। इस बीच आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी पर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. अब बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया है. राजस्थान में बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पुनिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक चालाक राजनेता हैं। वे अपनी सरकार की विफलता के लिए बीजेपी को दोष देने की कोशिश कर रहे हैं।
#BJP #AshkoGehlot #RajasthanGovtCrisis